Gaon and Khet khalihaan

गांवों में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं। गांवों में सदियों से चली आ रही परंपराएं आज भी हैं। यहां खुली धूप और हवा का आनंद लिया जा सकता है। यहां हरियाली और शांति है। यहां के लोगों में अपनेपन और सामाजिक अंतरंगता की भावना है। गाँव के चारों ओर खेत होते हैं और खलिहान होते हैं। गांवों में लोग पशु पालन भी करते है और दूध घी भी प्रचुर मात्रा में होता है।

IMG_20150417_055442992_HDR

गाँव के लोग अब शहर की ओर बढ़ रहे हैं और गाँवों में शहर की संस्कृति फैल रही है। अक्सर लोग रोजगार की तलाश या पढ़ाई करने के लिए शहर की ओर रुख करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो काम पूरा होने पर गाँव वापस जाते हैं। ऐसे में लोगों को गांव से जुड़े रहना बहुत ज़रूरी ताकि हम अपनी संस्कृति को बचा कर रख सकें।

IMG_20180629_150816

अगर आप ballia से है तो आप ज़रूर किसी न किसी गांव से जुड़े होंगे । अगर आप कहीं दूसरे बड़े शहर में रह रहे है तो आपको गांव की मिट्टी ज़रूर याद आती होगी| ballialive.com के इस section में हम ballia के गाँवो और वहां के जन जीवन पर नज़र डालेंगे।

बलिया जिले में 833 ग्रामपंचायतें हैं और कुल गाँवों की संख्या 2360 है।

गावों और उनके प्रधानों की लिस्ट : Village List

गांवों में प्रयोग होने वाले कुछ परम्परागत प्रोसेस्ड फूड्स :
1- भूंजा
2- माढ़ा
3- सत्तू
4- चिवड़ा

आजकल तो आधुनिक सिंचाई के साधन उपलबध है। यहाँ हम सिंचाई के कुछ परम्परागत साधन के बारे में जानेंगे :
1- ढेकुली
2- रहट

Share :