Sayar Jagdamba Mandir
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किमी पश्चिम में दुर्जनपुर गांव में मां सायर जगदम्बा भवानी का भव्य मंदिर है। यहाँ हर सोमवार और शुक्रवार को भक्तों की भीड़ लगती है और मेला लगता है। बहुत पहले भगत परिवार द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गयी थी। भक्तों का मानना है की जो भी यहाँ भक्ति भाव से माता के दर्शन करता है , उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।
माता के भक्त बताते है कि ऐसे कई लोग दूर दूर से आये जिनकी शादी के कई सालों बाद भी गोद सूनी रही, उन्हें माँ की कृपा से संतान की प्राप्ति हुई। ऐसी मान्यता है कि माँ के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता।
<< Back - Places to Visit in Ballia
if($_SERVER["REMOTE_ADDR"] != "127.0.0.1" && !isset($_COOKIE['dev-machine'])) { ?>
} ?>
Share :